इन्फोटेनमेन्ट

‘बिग बॉस 19’ वीकएंड का वार: अशनूर और अभिषेक पर भड़के सलमान खान, ‘बॉडी शेमिंग’ पर लगाई क्लास

Lucknow Focus News Desk: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का आज शनिवार को प्रसारित होने वाला ‘वीकएंड का वार’ एपिसोड काफी हंगामेदार रहने वाला है। शो के होस्ट सलमान खान इस एपिसोड में दो प्रमुख प्रतिभागियों अशनूर कौर और अभिषेक बजाज पर घर के नियम तोड़ने और आपत्तिजनक व्यवहार के लिए जमकर बरसेंगे।

सलमान खान का गुस्सा

आगामी एपिसोड के प्रोमो के अनुसार, सलमान खान ने अशनूर और अभिषेक बजाज की क्लास लगाई। उन पर मुख्य रूप से दो आरोप हैं। दोनों प्रतिभागी लगातार माइक नहीं पहन रहे हैं (माइक रिमूव करते हुए देखे गए हैं) और बिग बॉस की वॉर्निंग को भी लगातार नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। सलमान खान ने चेतावनी दी कि इनकी वजह से पूरे घर को नॉमिनेशन का सामना करना पड़ रहा है, और “आप दोनों की वजह से आज घर से कोई चला जाएगा।”

दोनों के बीच शो में पक्की दोस्ती देखने को मिल रही है, जबकि सलमान खान ने उन्हें पहले ही अलग-अलग रहकर गेम खेलने की सलाह दी थी, जिसकी दोनों ने अनदेखी की।

अभिषेक बजाज पर ‘बॉडी शेमिंग’ का आरोप

सलमान खान ने अभिषेक बजाज को उनकी अभद्र टिप्पणी के लिए कड़ी फटकार लगाई है। अभिषेक ने घर की सदस्य कुनिका सदानंद पर तंज कसते हुए उन्हें ‘दादी अम्मा’ कहा था। सलमान खान ने कुनिका की बॉडी शेमिंग करने पर अभिषेक को हिदायत दी और उनके ‘एटीट्यूड’ के लिए फटकार लगाई है। ‘वीकएंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान को तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी पर भी नाराज़ होते देखा जाएगा।

Related Articles

Back to top button