फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रार्थना सभा में पढ़ाया जाएगा जागरूकता पाठ, एमडीए अभियान से पहले निकलेगी रैली
शिक्षा विभाग ने 27 जिलों में सर्वजन दवा सेवन अभियान में सहयोग का लिया संकल्प

Lucknow Focus News Desk : प्रदेश को वर्ष 2027 तक फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर बड़ा अभियान शुरू करने जा रहे हैं। 10 अगस्त से शुरू हो रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए) अभियान के तहत 27 जनपदों में फाइलेरिया रोधी दवा का वितरण किया जाएगा। इस अभियान में सहयोग के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बड़ी भूमिका निभाने का संकल्प लिया है।
सोमवार को राज्य फाइलेरिया अधिकारी डॉ. एके चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में 300 से अधिक जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों ने हिस्सा लिया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अभियान से पहले स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में छात्रों को फाइलेरिया से बचाव और दवा सेवन के महत्व की जानकारी दी जाएगी। साथ ही, छात्रों को दवा खाने की शपथ भी दिलाई जाएगी।
डॉ. चौधरी ने बताया कि अभियान के दो दिन पहले, यानी 8 अगस्त को सभी जिलों में जनजागरूकता रैली निकाली जाएगी, जिसमें छात्र और शिक्षक दोनों हिस्सा लेंगे। इसका उद्देश्य समुदाय में फाइलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाना है।
स्कूलों को मिले निर्देश:
- 10 अगस्त को स्कूल परिसर में दवा सेवन सुनिश्चित किया जाएगा।
 - कक्षा में ब्लैकबोर्ड पर अभियान की तिथि और जानकारी प्रदर्शित की जाएगी।
 - निबंध व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।
 - कक्षा के व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से जानकारी साझा की जाएगी।
 
माध्यमिक शिक्षा के अपर निदेशक जय शंकर श्रीवास्तव ने भी इस अभियान का समर्थन किया और सभी 27 जिलों में इसके प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। मंगलवार को इसी तरह की बैठक बेसिक शिक्षा अधिकारियों और प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों के साथ आयोजित की जाएगी।
गौरतलब है कि पूर्व में शिक्षा विभाग की भागीदारी से एमडीए अभियान की सफलता दर में उल्लेखनीय बढ़ोतरी देखी गई थी।
				



