इन्फोटेनमेन्ट

‘बागी 4’ का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त का दिखा दमदार एक्शन

Lucknow Focus News Desk: फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की एक्शन फिल्म ‘बागी 4’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज संधू और सोनम बाजवा जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। ‘बागी’ फ्रैंचाइजी की यह नई किस्त एक्शन और इमोशन को एक बिल्कुल नए स्तर पर लेकर जाती है।

टाइगर का ‘रॉ’ अवतार, संजय दत्त का खौफनाक विलेन लुक

‘बागी 4’ के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ का किरदार ‘रॉनी’ एक बेहद खतरनाक और गुस्से से भरे अवतार में दिख रहा है। उसे रोकना नामुमकिन है, और वह अपने रास्ते में आने वाले हर शख्स को खत्म करने के लिए तैयार है। फिल्म में टाइगर के एक्शन और बेकाबू गुस्से का खतरनाक मेल देखने को मिलेगा।

टाइगर के सामने इस बार दिग्गज एक्टर संजय दत्त हैं, जो अपने करियर के सबसे खतरनाक विलेन्स में से एक में नजर आएंगे। उनका किरदार डर, ताकत और शांति का मिला-जुला रूप है, जो उन्हें और भी डरावना बनाता है। ट्रेलर से साफ है कि टाइगर और दत्त का आमना-सामना एक जबरदस्त और खूनी युद्ध होने वाला है।

हरनाज संधू और सोनम बाजवा का शानदार डेब्यू

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज संधू इस फिल्म से अपना धमाकेदार डेब्यू कर रही हैं। वे अपने किरदार में ताकत और गहराई लाती हैं, जो सिर्फ एक प्रेमिका से कहीं ज्यादा है। उनके साथ एक्ट्रेस सोनम बाजवा भी हैं, जिनकी परफॉर्मेंस भी काफी दमदार लग रही है।

साजिद नाडियाडवाला द्वारा लिखी गई इस कहानी और स्क्रीनप्ले को ए. हर्ष ने डायरेक्ट किया है। ‘बागी 4’ 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसमें जमकर खून-खराबा और एक्शन देखने को मिलेगा।

Related Articles

Back to top button