अजय देवगन की सीक्वल फिल्मों की लाइनअप हुई फुल, ‘सन ऑफ सरदार 2’ से लेकर ‘दृश्यम 3’ तक

Lucknow Focus News Desk: बॉलीवुड के सुपरस्टार अजय देवगन इन दिनों अपनी एक के बाद एक हिट फिल्मों के सीक्वल्स की तैयारी में जुटे हुए हैं। उन्हें अब ‘सीक्वल किंग’ कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि आने वाले महीनों में वह कुल सात बड़ी फिल्मों के अगले पार्ट्स में नजर आने वाले हैं।
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘सन ऑफ सरदार 2’, जिसकी आधिकारिक रिलीज डेट सामने आ चुकी है। फिल्म 25 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साल 2012 में आई पहली फिल्म को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। अब इसके सीक्वल में अजय के साथ संजय दत्त, मृणाल ठाकुर और संजय मिश्रा अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इन बड़ी फिल्मों के सीक्वल में दिखेंगे अजय देवगन
2019 में आई रोमांटिक-कॉमेडी ‘दे दे प्यार दे’ को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। अब इसके दूसरे भाग ‘दे दे प्यार दे 2’ को 14 नवंबर 2025 को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म में अजय के साथ फिर से तब्बू और रकुल प्रीत सिंह स्क्रीन साझा कर सकते हैं।
अजय देवगन की ‘दृश्यम’ फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें गंभीर भूमिकाओं का बादशाह बना दिया है। ‘दृश्यम 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद अब ‘दृश्यम 3’ की तैयारी चल रही है। फिल्म को लेकर कयास हैं कि 2 अक्टूबर 2026 को यह सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है।
कॉमेडी लवर्स के लिए अच्छी खबर है। ‘धमाल’ फ्रेंचाइजी का अगला पार्ट, ‘धमाल 4’, अजय देवगन की अगली पेशकशों में से एक होगा। फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि यह 2026 की ईद पर रिलीज होगी।
अजय देवगन और रोहित शेट्टी की जोड़ी जब भी साथ आती है, धमाल तय होता है। दोनों अब ‘गोलमाल 5’ को लेकर फिर से तैयार हैं। फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। हालांकि, इसकी रिलीज डेट को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
हाल ही में रिलीज हुई हॉरर-थ्रिलर ‘शैतान’ ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। फिल्म के प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद मेकर्स अब ‘शैतान 2’ बनाने जा रहे हैं। अजय देवगन इस सीक्वल में भी मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
‘रेड’ और ‘रेड 2’ के बाद अब फैंस को ‘रेड 3’ का इंतज़ार है। ‘रेड 2’ के अंत में जिस तरह से तीसरे भाग की ओर इशारा किया गया था, उससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। इस फिल्म में अजय फिर से अमय पटनायक के किरदार में नजर आएंगे।
बॉक्स ऑफिस पर कब्ज़ा जमाने की तैयारी में अजय
अजय देवगन न सिर्फ अपने अभिनय से, बल्कि अपने प्रोडक्शन विज़न से भी बॉलीवुड में ट्रेंड सेट कर रहे हैं। एक के बाद एक सफल फ्रेंचाइज़ी में उनकी मौजूदगी यह साफ दर्शाती है कि वे कंटेंट और कमर्शियल सिनेमा के बीच संतुलन बनाना जानते हैं।
Also Read: ‘सितारे ज़मीन पर’ के साथ आमिर खान की भावनात्मक वापसी, दिल छूने वाली कहानी से फिर जीता दर्शकों का दिल
				



